Monday, August 6, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS FOR RAILWYA ALP [ 5& 6 August, 2018 ]

Q. न्‍यायिक शर्तों में अल्‍ट्रा-वायर्स का मतलब क्‍या है


- निर्णय लेने के अधिकार की शक्ति से परे

Q. भारत के स्‍वदेशी लाईट कॉम्‍बैट एयरक्राफट परियोजना का नाम क्‍या है.


- तेजस

Q. संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘मैत्री’ 2018 किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाएगा


- भारत और मलेशिया


Q. भारत के किस राज्‍य में पहला ब्‍लॉकचेन जिला आएगा


- तेलंगाना

Q. पुलिस स्‍टेशनों में रिकॉर्ड रखने के लिए ‘ई-मलखाना’ लॉन्‍च करने के लिए कौन-सा देश में पहला बन गया है


- दक्षिण पूर्व जिला, दिल्‍ली

Q. प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश में अधिकतम कितना एलपीजी कनेक्‍शन दिया गया

-    87 लाख

Q. AIBD ने प्रसारण विकास के लिए किश देश को एशिया-प्रशांत संस्‍था का अध्‍यक्ष चुना गया

-    भारत को

Q. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज किस देश की यात्रा की

-    किर्गिस्‍तान

Q. कौन-सा देश भारत-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को तेजी देने के लिए गठित त्रिपक्षीय साझेदारी का हिस्‍सा नहीं है

-    सिंगापुर

Q. भारत के किस राज्‍य में पहला ब्‍लॉकचेन जिला आएगा

-    तेलंगाना

Q. किस वर्ष तक दूरसंचार नियामक प्राइज़ ने दूरसंचार उपकरणों के शून्‍य आयात को हासिल करने की सिफारिश की है

-    2022

                           Watch this Video   




Q. किसने भारत में उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में साहित्‍य चोरी पर एक नया नियम तैयार किया है

-    विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)

Q. हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) ने किस अकादमिक संस्‍थान के साथ संयुक्‍त रूप से रोटरी विंग मानव रहित एरियल वाहन (UAV) विकसित किया है

-    आईआईटी कानपुर

Q. पुलिस स्‍टेशनों में रिकॉर्ड रखने के लिए ‘ई-मलखाना’ लॉन्‍च करने के लिए कौन-सा जिला देश में पहला जिला बन गया है

-    दक्षिण पूर्व जिला, दिल्‍ली

Q. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला एकल गुणसूत्र खमीर बनाया है

-    चीन

Q. किस देश के विश्‍वविद्यालयों के साथ केंद्र सरकार ने मणिपुर में प्रस्‍तावित स्‍पोर्टस यूनिवर्सिटी को विश्‍व स्‍तरीय विश्‍वविद्यालय बनाने के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है

-    ऑस्‍ट्रेलिया

Q. एक वैश्विक गतिशीलता ‘हैकथॅान मूव हैक’ किस संगठन द्वारा लॉन्‍च किया गया है

-    नीति आयोग

Q. 683 निजी एफएम रेडियो आवृत्तियों की नीलामी में किस भारतीय संघ क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया

-    दादरा नगर हवेली

Q. जिम्‍बाब्‍वे के नये राष्‍ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है
एमर्सन मानंगवा


Download PDF- Click Here



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *