Thursday, August 30, 2018

Daily Top Current Affairs for Railway (28 August to 30 August)


एशियाड में हेप्‍टाथलॉन का स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है- स्‍वपना बर्मन


केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ाया गया- 2 %


आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम  एनटीआर के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया, उनका नाम क्‍या था- नंदमुरी हरिकृष्‍णा


एशियाड में पुरूषों की ट्रिपल जंप में भारत के किस खिलाड़ी ने स्‍वर्ण पदक जिता- अरपिंदर सिंह

किस खिलाड़ी ने अपना नेशलन रिकॉर्ड तोड़कर एशियाड में 400 मीटर की बाधा दौड़ में रजत पदक जीता- धरून अय्यास्‍वामी

एशियाड में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में दुती चंद रजत पदक जीता। इस पर ओडि़सा सरकार ने कितने रूपये देने की घोषणा की है- 1.5 करोड़

महिलाओं के 3000 मीटर स्‍टेपचेज में किस भारतीय ने एशियाड में रजत पदक जीता- धावक सुधा सिंह


महिला ऐथलीट नीना वाराकिल ने एशियन गेम्‍स में लंबी कुद में कौन सा पदक जीता- रजत पदक


चद्रयान-2 का प्रक्षेपण कब होगा- 3 जनवरी से 16 फरवरी के बीच

भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने एशियन गेम्‍स में पहली बार कौन-सा पदक जीता है- रजत

गुगल ने अपनी पेमेंट सर्विस ‘तेज’ का नाम बदलकर क्‍या रखा- गुगल पे


Kimbho एप किस भारतीय कंपनी द्वारा लॉन्‍च किया जाना है- पतंजली


डीएमके का अध्‍यक्ष किसे चुना गया- स्‍टालिन

इसरो के चेयरमैन कौन हैं- के. सिवन

किस बैंक ने अपने 1295 शाखाओं के IFSC कोड में बदलाव किया है- एसबीआई 

एशियन गेम्‍स के इतिहास पहली बार रजत पदक किस भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन में जीता- पी वी सिंधु


एशियन गेम्‍स के 800 मीटर रेस में भारत के किस खिलाड़ी ने स्‍वर्ण पदक जीता- मनजीत सिंह


प्रधानमंत्री मोदी को पीछले साल विदेशी दौरों पर कितने रूपयों का तोहफा मिला- 12.57 लाख

गगनयान कार्यक्रम के लिए कौन-सा प्रक्षेपक इस्‍तेमाल किया जाएगा- GMLV MK III
राष्‍ट्रीय खेल दिवस किस तारिख को मनाया जाता है- 29 अगस्‍त

सार्क के कृषि सहकारी व्‍यापार मंच की पहली बैठक किस देश में आयोजित की गई- नेपाल

परमाणु परीक्षण के खिलाफ दुनिया भर में अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है- 29 अगस्‍त

किस भारतीय को संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्‍यूयार्क कार्यालय के प्रमुख नियुक्‍त किया गया है- सत्‍या एम त्रिपाठी

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए नियमों की एक सूची जारी की है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ड्रोन को अधिकतम कितनी उंचाई तक उड़ाया जा सकता है- 400 फीट 

एशियाई खेलों में पुरूष वर्ग के जवेलिन थ्रो में स्‍वर्ण जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव किसने हसिल किया- नीरज चोपड़ा


भारत-केन्‍या संयुक्‍त व्‍यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र कहां आयोजित किया गया- नैरोबी

उत्‍तराखंड में लखवाड़ परियो‍जना के तहत 204 मीटर ऊंचे बांध के निर्माण की परिकल्‍पना की गयी है, यह किस नदी पर स्थित है- यमुना

2018-19 डेटा की पहली तिमाही के अनुसार, भारत में आने वाले अधिकतम FDI का स्रोत कौन-सा देश था- सिंगापुर

तीसरा हिंद महासागर सम्‍मेलन किस देश में आयोजित किया गया था- वियतनाम

G-20 डिजिटल इकोनोमी मिनिस्‍ट्रीयल मीटिंग किस देश में आयोजित की गई थी- अर्जेंटीना


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *