Saturday, August 11, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY [10/08/2018}


Q. फिल्‍म ‘हल्‍का’ हाल ही में चर्चा में है। यह किस विषय पर आधारित है

-    -  खुले में शौच से मुक्‍त बनाना

Q. किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में ‘बोलीदाता सूचना प्रबंधन प्रणाली को जारी किया गया

-    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा

Q. TRAI ने अपनी मोबाइल एप्‍प DND 2.0 और MyCall को किस प्‍लेटफॉर्म के साथ जोड़ा है

- UMANG

Q. तीसरी भारत-नेपाल समन्‍वय बैठक कहां शुरू हुई

- दिल्‍ली

Q. हरिद्वार से उन्‍नाव तक गंगा की कायाकल्‍प परियोजना की निगरानी के लिए किस संस्‍था द्वारा एक पैनल गठित किया गया है

- नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी)

Q. UIIC (यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस) के निदेशक और महाप्रबंधक किसे नियुक्‍त किया गया

-    एस गोपाकुमार

Q. जर्मनी के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रिय फुटबॉल से सेवानिवृति ले लिया

-    मारियो गोमेज
-   

Q. तमिलनाडु के किस पूर्व मुख्‍यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया

-           - एम करूणानिधि
-   

Q. मैत्री किन देशों के बिच सैन्‍य अभ्‍यास है

-         -थाईलैंड सेना

Q. एशियाई राष्‍ट्र कप 2018 में भारतीय महिला शतरंज टीम ने कहां पर आयोजित ब्लिट्ज समारोह में स्‍वर्ण पदक जीता

  - ईरान

Q. बीटा परीक्षण अवधि के बाद गूगल के नवीनतम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग लांच किया है इसका नाम क्‍या है

-        -एंड्रायड पाई

Q. फार्म और निर्माण उपकरण निर्माता एस्‍कॉर्ट्स ने ने कंपनी के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्‍त किया

-         -निखिल नंदा





Q  राज्‍यसभा के उपाध्‍यक्ष के रूप में किसे चुना गया है 

-     - हरिवंश नारायण सिंह



     Q    किस केंद्रीय मंत्रालय ने मोबाइल एप ‘निर्यात मित्र’ लॉन्‍च किया है



-    वाणिज्‍य मंत्रालय

 


      Q  संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव द्वारा मानवाधिकारों के अगले उच्‍चायुक्‍त के रूप में किन्‍हें नामित किया है



-    मिशेल बैचेलेट


किस उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य में भीख मांगने को अपराध क्षेत्र से बाहर कर दिया है


-    दिल्‍ली


कोलम्बिया के रा‍ष्‍ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली


-    इवान डुक्‍यू


आरबीआई बोर्ड में निम्‍नलिखित में से किसे अंशकालिक गैर-अधिकारिक निदेशक नियुक्‍त किया गया है


-    स्‍वामीनाथन गुरूमूर्ति  और सतीश मराठे


अमेरिकी राष्‍ट्रपति द्वारा गोपनीयता और सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्‍य के रूप में किस भारतीय अमेरिकी को नामित किया गया है


-    आदित्‍य बमजाई


भारत ने भूटान के साथ कितने साल के राजनयिक संबंध पूरे किए हैं


-    50 साल


इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अनुसार अगस्‍त-18 में भारतीय पुरूषों की हॉकी टीम का ताजा रैंक क्‍या है


-    5


अगस्‍त-18 में किस शहर में तीन दिवसीय चीनी फिल्‍म समारोह आयोजित किया जाएगा


-    कोलकाता


भारतीय मूल की सीईओ इंद्र नूई 3 अक्‍टूबर को अमेरिकी खाद्य और पेय कंपनी को छोड़ देंगी


-   
पेप्सिको


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *