Q. फिल्म ‘हल्का’ हाल ही में चर्चा में है। यह किस विषय पर आधारित है
- - खुले में शौच से मुक्त बनाना
Q. किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में ‘बोलीदाता सूचना प्रबंधन प्रणाली को जारी किया गया
- - सड़क परिवहन और
राजमार्ग मंत्रालय द्वारा
Q. TRAI ने अपनी मोबाइल एप्प DND 2.0 और MyCall को किस प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा है
- UMANG
Q. तीसरी भारत-नेपाल समन्वय बैठक कहां शुरू हुई
- दिल्ली
Q. हरिद्वार से उन्नाव तक गंगा की कायाकल्प
परियोजना की निगरानी के लिए किस संस्था द्वारा एक पैनल गठित किया गया है
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)
Q. UIIC (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस) के निदेशक और महाप्रबंधक किसे नियुक्त किया गया
-
एस गोपाकुमार
Q. जर्मनी के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रिय फुटबॉल से सेवानिवृति ले लिया
-
मारियो गोमेज
-
Q. तमिलनाडु के किस पूर्व मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया
- - एम करूणानिधि
-
Q. मैत्री किन देशों के बिच सैन्य अभ्यास है
- -थाईलैंड सेना
Q. एशियाई राष्ट्र कप 2018 में भारतीय महिला शतरंज
टीम ने कहां पर आयोजित ब्लिट्ज समारोह में स्वर्ण पदक जीता
- ईरान
Q. बीटा परीक्षण अवधि के बाद गूगल के नवीनतम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग लांच किया है इसका नाम क्या है
- -एंड्रायड पाई
Q. फार्म और निर्माण उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स ने ने कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया
- -निखिल नंदा
No comments:
Post a Comment