अनुच्छेद 35 A क्या है
- जम्मु-कश्मिर को विशेष राज्य का दर्जा
सऊदी अरब ने किस देश के साथ व्यापार और निवेश पर रोक लगाने की घोषणा किया है
- कनाडा
इस बार हिरोशिमा परमाणु हमले की कौन-सी बरसी मनायी गयी
- 73 वीं
राष्ट्रपति ने निरूवनंतपुरम में कौन-सा कार्यक्रम का उद्घाटन किया
- लोकतंत्र का त्योहार
किस भारतीय संस्थान द्वारा RISECREEK नामक एक देशी चीप विकसित किया गया है
- आईआईटी मद्रास
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कौन-सा मोबाईल एप्लीकेशन लांच किया है
- हॉर्न नॉट ओके
भारतीय मूल समुदायों में अंगों की कमी को संबोधित करने के लिए किसी देश की सरकार ने एक नई अंग दान योजना की शुरूआत किया है
- ब्रिटेन
किस देश की महिला हॉकी टीम ने विश्व कप 2018 जीता है
- नीदरलैंड
BWAF विश्व चैंपियनशिप 2018 फाइनल किसे जीता
- कैरोलिना मारिन (स्पेन)
- किस भारतीय खिलाड़ी ने यूरोपीय टूर खिताब 2018 जीता है
- गगनजीत भुल्लर
-
हाल ही में मेघालय के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व नेता का निधन हो गया उनका नाम क्या था
- एम एम जैकब
-
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में कौन पहली महिला मुख्य न्यायधीश बनेगी
- गीता मित्तल
-
123वां संवैधानिक संशोधन विधेयक किससे संबंधित था
- पीछड़ वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीबीसी)
विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया
- आंध्र प्रदेश
राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस कब मनाया जाता है
- 7 अगस्त
नीति आयोग ने RUSA योजना के लिए महत्वकांक्षी जिलों के रूप में कितने जिलों को चयन किया है
- 117
प्रशांत प्रयास 2018 MCIP के तहत कहां शुरू हुआ
- काठमांडू
नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं
- खड़गा प्रसाद शर्मा ओली
गुगल ने एंड्रयाड का कौन सा वर्जन जारी किया है
- एंड्रायड 9.0 पाई
ICANN में सदस्य बनने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं
- अजय दत्ता
गगनजीत भुल्लर ने हाल ही में नाताडोला खाड़ी में फिजी इंटरनेशनल में अपना पहला यूरोपीय टूर खिताब जीता। वह किस खेल से संबंधित है
- गोल्फ
29 वीं बैठक में, जीएसटी परिषद ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने BHIM, Rupay या USSD मोड के माध्यम से किए गए डिजिटल लेनदेन पर कितने प्रतिशत कैशबैक की घोषणा की है
- 20%
महिला हॉकी विश्व कप 2018 की मेजबानी किस देश के द्वारा की गयी
- UK
No comments:
Post a Comment