Tuesday, July 31, 2018

TOP DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI [FOR RAILWAY, SSC AND BANK] - 31/07/2018

1. पाकिस्‍तान में सर्वाधिक सीटेें जीतने वाली पकिस्‍तान की कौन सी पार्टी है

- तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)

2. यूनिफाइड कमांडर्स सम्‍मेलन 2018 कहां शुरू हुआ है

- नई ि‍दिल्‍ली में

3. मेघालय दूध ि‍मिशन कहां शुरू ि‍किया गया है

- शिलांग 

4. मिशन सत्‍यनिष्‍ठ ि‍किस ि‍विभाग द्वारा श्‍ुरू ि‍किया गया है 

- भारतीय रेल

5. हाल ही में नरेंद्र मोदी नेे लखनउ में ि‍कितने राशी की परयोजनाएं शुरू की 

- 60,000 करोड़ रूपये 

6. असम सरकार द्वारा जारी की गयी एनआरसी (नागरिकों का राष्‍ट्रीय रजिस्‍टर) में ि‍कितने लोगों को शामिल नहीं किया गया

- 40.07 करोड़ लोगों को

7. अंतर्राष्‍ट्रीय टाइगर ि‍दिवस कब मनाया जाता है 

- 29 जुलाई को

8. मानव तस्‍करी के ि‍विरूद्ध ि‍विश्‍व ि‍दिवस कब मनाया जाता है 

- 30 जुुलाई

9. मोहन बागान क्‍लब का सर्वोच्‍च सम्‍मान 'मोहन बागान रत्‍न' ि‍किसे ेेि‍दिया गया

- प्रदीप चौधरी को

10. इंफ्रा आइकन पुरस्‍कार ि‍किस संस्‍थान को ि‍दिया गया

- ओएनजीसी

11. यासर डोगू इंटरनेशनल, तुर्की में ि‍किस भारतीय ने स्‍वर्ण पदक जीता 

- बजरंग पुनिया (कुश्‍ती में)

12. यूके-फ्रांस चैनल तैरकार पाल करने वाले पहले एशियाई युवा कौन बन गये हैं

- प्रभात कोली

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *