Wednesday, July 18, 2018

Today Current Affairs 19/07/2018


  • किस ग्रह के नये 12 उपग्रह खोजे गये हैं - वृहस्‍पति 

  • वृहस्‍पति के कुल ि‍कितने उपग्रह अब हो गये - 79 

  • सबसे ज्‍यादा उपग्रह वाला ग्रह अब कौन बन गया- वृहस्‍पति 

  • ट्राई के अनुसार कौन सी टेलीकॉम कंपनी 4 जी स्‍पीड के मामले में सबसे आगे है- रिलायंस जियो 

  • वायुसेना का मिग-21 विमान कहां पर क्रैश हो गया- ि‍हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 

  • वर्तमान में सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं जेफ़ बेज़ोस

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है यह किस राज्‍य में है उत्तर प्रदेश

  • सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भारत के किस जिले में दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई दरभंगा (बिहार)

  • हरियाणा के राज्यपाल का नाम क्‍या है जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त हुआ कप्तान सिंह सोलंकी

  • भूषण स्टील ने किसे हाल ही में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया टी वी नरेंद्रन

  • सुपरसोनिक मिसाइल का नाम क्‍या है जिसका ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया ब्रह्मोस

  • किस राज्‍य ने हाल ही में पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया हरियाणा

  • किस आठ वर्षीय भारतीय-मूल योग चैंपियन को ब्रिटिश इंडियन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया - ईश्वर शर्मा

  • किस देश में देश जहां विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन हुआ -ब्राज़ील

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *