Monday, July 16, 2018

Today Current Affairs 17/07/2018

1. फीफा विश्‍व कप में किसे गोल्‍डन बूट मिला - हैरी केन (इंग्‍लैंड के कप्‍तान)
2़. सर्वाधिक गोल किसने किये-  हैरी केन (इंग्‍लैंड के कप्‍तान)

3. सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़़ी के तौर पर गोल्‍डन बॉल अवार्ड किसे दिया गया- लुका मॉदरिच (क्रोएशियाई टीम के कप्‍तान)

4; गोल्‍डन ग्‍लव अवार्ड किसे दिया गया- शिबाउट कुर्टियोस को (बेल्जियम के गोलकीपर)

5. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी किसे घोषित किया गया- किलियान एमबपे (फ्रांस के)

6. ि‍विजेता टीम फ्रांस को कितनी राशी दी गयी- 260 करोड़ रूपया

7. उपविजेता टीम क्रोएशिया को कितनी राशी दी गयी- 164 करोड़ रूपया

8. तीसरे स्‍थान पर रही बेल्जियम की टीम को कितनी इनाम की राशी दी गयी- 164 करोड़ रूपया

9. फ्रांस की प्रति व्‍यक्ति आय भारत से कितना अधिक है- 20 गुणा

10. 24 वां विम्‍बलडन 2018 कौन जीताा- ऐंजलिक कर्बर

11. बारह घंटे ओपीडी  चलाने वाला देश का पहला अस्‍पताल कौन बनेगा- सफदरजंग अस्‍पताल   (दिल्‍ली, सुबह 8 से रात 8 बजे तक, आमतौर पर 6 घंटे खुलता है)

12. राष्‍ट्रपति ने राज्‍यसभा के ि‍लिए ि‍किन लोगों को मनोनित ि‍किया है- ि‍किसान नेता राम शकल, लेखक व स्‍तंभकार राकेश ि‍सिन्‍हा, ि‍शिल्‍पकार रघुनाथ महापात्रा और क्‍लासिकल डांसर सोनल मानसिंह को

13. दुनिया के सबसे धनी परिवार कौन है- वॉल्‍टन परिवार (वॉलमार्ट का मालिक)

14. मोबाइल के द्वारा पासपोर्ट अप्‍लाई करने के ि‍लिए ि‍विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के द्वारा कौन सा मोबाइल एप्‍प लॉन्‍च ि‍किया गया- पासपोर्ट सेवा एप

15. आदिवासी ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में देश की पहली ट्राइबल क्‍वीन कौन बनी है-  पल्‍लवी दरूआ

Best Current Affairs Book- 



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *