Wednesday, July 4, 2018

IPL - 2018 का यह 21 प्रश्‍न परीक्षा के लिए अतिमहत्‍वपूर्ण है



1. IPL का प्रायोजक कौन था 




----- विवो (Vivo)

2. IPL कब से कब तक चला

----- (अप्रैल-27 मई, 2018)


3. वर्तमान में हुआ IPL का कौन सा संस्‍करण था
-----11

4. फाइनल मैच कहां हुआ

----- वानखेड़े स्टेडियममुंबई (27 मई, 2018)

5. फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किसे हराया
------- सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट (बाल शेष) से

 6. मैन ऑफ द मैच किसे चुना गया

-------- शेन वाटसन को (चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ने फाइनल मैच में शतकीय पारी खेला)

 7. ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी) किसे मिला 
-------- केन विलियम्सन (17 मैचों में 735 रन), सनराइजर्स हैदराबाद

8. पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी) किसे दिया गया 
-------- एंड्रयू टाई (14 मैचों में 24 विकेट), किंग्स इलेवन पंजाब

9. सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player) किसे चुना गया 
-------- सुनील नारायण (16 मैचों में 357 रन और 17 विकेट), कोलकाता नाइट राइडर्स

10. फेयरप्ले पुरस्कार किसे मिला 
-------- मुंबई इंडियंस (कप्तान-रोहित शर्मा)

11. सबसे उभरता खिलाड़ी का खिताब किसे मिला 
------- ऋषभ पंत (14 मैचों में 684 रन), दिल्ली डेयरडेविल्स

12. परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन किसे चुना गया 
------- ट्रेंट बोल्ट, दिल्ली डेयरडेविल्स (रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली का कैच लपकने हेतु)

13. स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया
------ ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) 

14. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब किसे मिला 
------ सुनील नारायण

आईपीएल-2018 की कुछ और बातें-
15. यह चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा विजित तीसरा खिताब है।

16. मुंबई इंडियंस ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।

17. आईपीएल-2018 का सबसे लंबा छक्का ए.बी. डिवीलियर्स ने 111 मीटर का लगाया।

18. सीजन का उच्च स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स (20 ओवर में 245/6) ने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध बनाया।

19. सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान ने सर्वाधिक डॉट बॉल (167) डाली।

20. सबसे तेज अर्द्धशतक-किंग्स इलेवन पंजाब के के.एल. राहुल (14 बॉलों में 51 रन), विरुद्ध-दिल्ली डेयरडेविल्स।
21. प्रतियोगिता में शेन वाटसन ने सर्वाधिक 2 शतक लगाए। ये दोनों शतक 51 बालों में पूरे किए गए जो कि आईपीएल-2018 का सबसे तेज शतक रहा।

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *