Monday, July 23, 2018

लड़कियों के मासिक धर्म के दौरान इस्‍तेमाल होने वाली सैनेटरी नैपकिन पर नहीं लगेगा टैक्‍स, GST में फिर बदलाव

साभार- suvicharhindi.com
 GST Council ने अपनी 28 वीं बैठक में जीएसटी से संबंधित कई बदलाव किये हैं जैसे  महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान इस्‍तेमाल होने वाले नैपकिन पर अब टैक्‍स नहीं लगेगा। आइये जानते हैं और किन-किन सामानों पर जीएसटी कौंसिल ने टैक्‍स फ्री किया है -
सैनेटरी नैपकिन, बिना सोने-चांदी वाली राखियां, फुल वाली झाड़ू, मार्बल या लकड़ी से बनने वाली मूर्तियां, नारियल के रेशे से बनी ऑर्गेनिक खाद, फोर्टीफाईड मिल्‍क, हैंडीक्रफ्ट से बनी वस्‍तुएं, RBI या सरकार की ओर से जारी सिक्‍के ।

विस्‍तृत जानकारी के लिए नीचे दिये गये प्रभात खबर के कटिंग पढ़ीए-


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *