Sunday, July 29, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS- 29/07/2018 [FOR RAILWAY, SSC, BANK ]


1.       विश्‍व की सबसे उम्रदराज महिला का निधन हो गया, उसका नाम क्‍या था

1.- चियो मियाको (117 वर्षीय, जापान की)

2.       हरियाणा की एक लड़की ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे उंची चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई की है, उसका नाम क्‍या है

-    शिवांगी पाठक (17 साल के उम्र में एवरेस्‍ट को फतह करने वाली सबसे युवा भारतीय महिला)

3.       पाकिस्‍तान के अंतंकवादी उम्‍मीदवार हाफिज सईद को चुनाव में कितनी सीटें मिली

-    एक भी नहीं (265 उम्‍मीदवारों को चुनाव में उतारा था)

4.       पाकिस्‍तान में संसदीय चुनाव जीतने वाले पहले हिंदू कौन बने हैं

-    महेश मलानी (2002 से पहले पाकिस्‍तान में गैर-मुस्लिम चुनाव नहीं लड़ सकते थे)

5.       किन- किन भारतीयों को रमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार 2018 दिया गया

-    सोनम वांगचुक (इनोवेटर) और भरत वाटवानी (मनोचिकित्‍सक)

6.       किस ग्रह के सतह के नीचे वैज्ञानिकों को लिक्विड वॉटर की झील के सबूत मिले हैं

-    मंगलवार ग्रह


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *