DAILY DOSE OF CURRENT AFFAIRS for Bank, SSC, Railway- 9
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की
जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
- 7.3%
विश्व की सबसे ऊँची
चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला निम्न में से कौन
बन गई हैं?
- संगीता बहल
किस रॉकेट के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया जिसमें पहली बार
गाइडन्स सिस्टम और बढ़ायी गई मारक क्षमता है
- - पिनाका
WHO द्वारा डिजिटल स्वास्थ्य पर प्रस्ताव अपनाया गया यह प्रस्ताव किस
देश से लाया गया
- भारत
किस भारतीय वनस्पति विज्ञानी को लंदन की लिनियन सोसायटी के
प्रतिष्ठित लिनियन मेडल से सम्मानित किया गया
- कमलजीत बावा
उस तत्व का नाम क्या है जिसे मिनेसोटा विश्वविद्यालय के
वैज्ञानिकों के नए रासायनिक तत्व की खोज की है, जिसमें कमरे के तापमान पर
अद्वितीय चुंबकीय गुण है
-
रूथेनियम (Ru)
स्वामी रामदेव की कंपनी द्वारा जारी किया गया सिम का नाम कया है
- समृद्धि
किस देश द्वारा सिंगापुर स्ट्रेट के मिडिल रॉक्स के क्षेत्र में
द्वीप विकसित करने की योजना बनायी गयी है
- मलेशिया
न्यूकैसल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा 3डी प्रिंटेड मानव
कॉर्निया बनाया गया है न्यूकैसल विश्वविद्यालय किस देश में है
- यूनाईटेड किंगडम
एनएसई और एजीएक्स विवाद मामले में किन्हें मध्यस्थ के रूप में
किसे नियुक्त किया गया है
- एस जे वजीफादार
No comments:
Post a Comment