Thursday, May 31, 2018

Current Affairs for Railway, Bank & SSC- 7



एनएसई (नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड)-एसजीएक्‍स
(सिंगापुर एक्‍सचेंज लिमिटेड) विवाद मामले में किन्‍हें मध्‍यस्‍थ के रूप में
नियुक्‍त किया गया है ?

Ans- एस जे वजीफदार
संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) ने किस राज्‍य में से ताजे फल और सब्जियों के
आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

Ans- केरल
किस संगठन ने विदेशी अस्‍थायी श्रमिकों के लिए कानून को कड़ा बना दिया
है?

Ans- यूरोपीय संघ
भारत के उप राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किन्‍हें नियुक्‍त
किया गया है

Ans- पंकज सरन
राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग का अध्‍यक्ष किन्‍हें नियुक्‍त
किया गया है?


Ans- आर के अग्रवाल
पराग्‍वे की पहली महिला अंतरिम राष्‍ट्रपति के रूप में किस नामित किया
गया है?

Ans- एलिसिया पुचेता
छाउ मास्‍क को हाल ही में जीआई (भौगोलिक संकेत) टैग मिला हैा यह किस
राज्‍य से संबंधित है?

Ans- पश्चिम बंगाल
यूएस कैपिटल किस देश के अप्रवासियों के सम्‍मेलन की पहली बार मेजबानी
करेगा?

Ans- भारत
किस मंत्रालय ने उत्‍पादकों को बिजली भुगतानों में पारदर्शिता लाने के
लिए ‘प्राप्ति (PRAAPTI) एप्‍प‘ लांच किया है?

Ans- विद्युत मंत्रालय
पाकिस्‍तान के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया
है?

Ans- नासिर उल मुल्‍क

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *