Saturday, May 19, 2018

Best GK/GS (Set-3) For Railway Group-D Exam 2018



नम्‍चे बरवा हिमालय पर्वत का शिखर किस राज्‍य में स्थित है- असम

पराबैगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा था- जोहान विहैल्‍स रिटर न

’माक संख्‍या किससे संबंधित है- वायुयान की गति से

तजाकिस्‍तान की राजधानी कहां है- दुशाम्‍बे

पोर्टलैंड सिमेंट के प्रमुख संघटक क्‍या है- लाइम, सिलिका और एलुमिना

’कॉलेज ऑफ द इण्डिया म्‍यूटिनी’ किसने लिखा था- सैय्यद अहमद खान

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍्छेद राष्‍ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है- अनुच्छेद 85

भारत में काली मिट्टी (रेगूर मिट्टी) का क्षेत्र कहां तक सीमित है- मध्‍य एशिया तक 

शंभाजी के पश्‍चात् मराठा राज्‍य की बागडोर ने किसने संभाला था- राजाराम

दिल्‍ली का किस सुल्‍तान भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध था- फिरोजशाह तुगलक

अलमाटी बांध (कर्नाटक) किस नदी पर है- कृष्‍णा नदी

तमिलनाडु की नकद कमाई वाली मुख्‍य फसल क्‍या है- कपास

सांची स्‍तुप का निर्माता कौन था- अशोक

भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है- मथुरा

सती प्रथा के उन्‍मुलन के विरूध कौन था- राधाकान्‍त देव

नीलगिरि के सर्वोच्च चोटी का नाम कौन है- दोदाबेटा

कौन सी लोकसभा की अवधी सबसे कम रही है- 12वीं

केन्‍द्रीय खाद्य तकनिक कहां स्थित है- मैसूर में

ब्‍लाईंट रोग (अंगमारी) का संबंध किससे है- आलू

भारतीय रूपाये का अब तक कितनी बार अवमुल्‍यन हुआ है- तीन बार (1949, 1966श्‍ 1991)

एक रूपया का नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है- भारत सरकार

भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्‍यम कब बनाया गया था- 1935

प्रसिद्ध चिकित्‍सक धनवन्‍तरी किसके दरबार में रहता था- चन्‍द्रगुप्‍त द्वितिय (विक्रमादित्‍य) के

मंगोलिया की राजधानी कहां है- उलानबटोर

ग्रैंड केनयोन किस नदी पर स्थित है- कोलराडो


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *