Wednesday, February 14, 2018

Daily Current Affairs-5 for Bank, SSC and Railway

विश्‍व रेडियो दिवस किस तारीख को मनाया जाता है

- 13 फरवरी

नितिन गडकरी ने पहली राजमार्ग क्षमता नियम पुस्तिका जारी की है, इस पुस्तिका का क्‍या नाम है

- इंडो-एचसीएम

कौन सी संस्‍था टोल प्‍लाजा के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करेगी

- NHAI

किस देश के राष्‍ट्रृपति निकोस एनास्‍टेस्यिड्स ने दुसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता है

साइप्रस

किस संस्‍थान ने डूबे कार्ज के तेजी से निपटारे के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं

- RBI

अमेरिकी राष्‍ट्रृपति ट्रम्‍प ने कितने डॉलर की विशालकाय इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर योजना का शुभारम्‍भ किया है

- 1.5 ट्रिलियन

किस देश में पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर ऑफिस में वुमन स्‍टाफ के लिए पहली बार वैकेंसी निकाली गई है

- सऊदी अरब

कहां के कलाकार चून फ्रांग शीन, ने लूनार न्‍यू ईयर ऑफ डॉग का स्‍वागत करने के लिए कुत्‍तों की अत्‍यंत छोटी मूर्तियां तैयार की है

- ताइवान

’इंडियन पावर स्‍टेशन 2018’ का उद्घाटन कहां किया गया

- नई दिल्‍ली में

’इंडियन पावर स्‍टेशन 2018’ का उद्घाटन किसने किया

-    आर के सिंह (विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)

गोल्‍डन पीकॉक अवॉर्ड से किसे सम्‍मानित किया गया

- श्री विनीत नायर को (संपर्क फाउंडेशन के संस्‍थापक)

विश्‍व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है

- 13 फरवरी को

विश्‍व रेडियो दिवस 2018 का विषय क्‍या है

- रेडियो एंड स्‍पोटर्स

दुबई में खुला दुनिया का सबसे ऊंचा होटल का नाम क्‍या है

- गेवोरा

दृष्टिबाधितों के लिए राष्‍ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप को 13वां संस्‍करण किसने जीता

- किशन गांगोली



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *