Thursday, February 8, 2018

Current Affairs in Hindi for SSC and Other Exam-1

  • वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को किस धातु में बदलने वाले एक बैक्‍टीरिया की खोज की है?


-          -सोना

  • बहुभाषी पद्यावली अमरावती पोयटिक प्रिज्‍म 2017 को किसी श्‍हर के बुक मेले में लॉन्‍च किया गया है


- कोलकाता

  • मादावूर वासुदेवन नायर का निधन हो गया है ये किस नृत्‍य से संबंधित थे


- कथकली

  • स्‍पेसएक्‍स किस देश की कंपनी है जिसने शक्तिशाली रॉकेट लॉन्‍च किया है


- अमेरिका

  • भारत ने किस राज्‍य के अपतटिय क्षेत्र से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्‍वदेश्‍ निर्मित अग्नि -1 बैलिस्टिक मिसाईल का परीक्षण किया


-                      ओडिशा

  • किस मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ्ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये हैं


- रेल मंत्रालय

  • ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ किसी खिलाड्ी की आत्‍म कथा है


- सौरव गांगुली

  • वर्ष 2018 में एथलेटिक्‍स विश्‍व कप की मेजबानी कौन सा शहर करेगा


- लंदन

  • किसे ‘टाईम्‍स पॉवर वीमेन ऑफ द ईयर 2017 – पुणे फॉर गलोबल पीआर’ से सम्‍मानित किया गया है


- शबनम अस्‍थाना

  • किस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड्ा अस्‍थाई द्वीप बनाया गया है



-          हैदराबाद 

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *