Tuesday, February 13, 2018

Daily CURRENT AFFAIRS- 4 for SSC, Railway, Bank



  • बिहार सरकार ने प्रदेश में सिगरेट की खुदरा बिक्री पर रोक लगा दी हैा ऐसा करने वाला बिहार देश का कौन सा राज्‍य बन गया है

-12वां


  • ’ओशन सेवन चैलेंजद्’ पुरा करने वाले पहले एशियाई कौन बने हैं

-रोहन मोरे


  • रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने फाइनल में किस टीम को 4-0 से हराकर 8वां सीनियर राष्‍ट्रीय पहिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता है

-मध्‍य प्रदेश


  • फरवरी 2018 में केंद्र सरकार ने किस राज्‍य में विभिन्‍न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 1269 करोड् दिये हैं

-आंध्र प्रदेश


  • किस शहर में दुनिया का सबसे उंचा होटल खोला गया है

-दुबई


  • शीतकालीन ओलंपिक की पुरूष ल्‍यूज एकल स्‍पर्धा में 34वें स्‍थान पर रहने के बाद किसने अपने दो दशक से अधिक लंबे इंटरनेशनल करियर से संयास ले लिया

- शिवा केशवन


  • कौन महाराष्‍ट्र लोक अदालत की सदस्‍य बनने वाली पहली ट्रंस्जेन्‍डर बनी है

- विद्या कांबले


  • बंगाल की खाडी में किस बछली की तीन नयी प्रजातियां पायी गयी है

- ईल


  • प्रधानमंत्री मोदी किस देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘ग्रैंड कॉलर’ से सम्‍मानित किए गए

- फलस्‍तीन


  • अहमदाबाद में गुजरात विश्‍वविद्यालय में किस भाषा अध्‍ययन केंद्र का शुभारंभ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया

- संस्‍कृत


  • भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘पैडमैन’ पर किस देश ने प्रतिबंध लगा दिया है

- पाकिस्‍तान


  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूएई यात्रा के दौरान कहां पर प्रथम हिंदू मंदिर की आधारशीला रखी है

- अबू धाबी


  • किस देश की चार्लोट काल्‍ला ने प्‍योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक का पहला स्‍वर्ण्‍ पदक अपने नाम किया है

- स्‍वीडन


  • किस देश ने पूरे देश में आतंकवादियों और आपराधिक तत्‍वों के खिलाफ व्‍यापक सुरक्षा अभियान चलाया है

- मिश्र


  • जस्टिस अभिलाषा कुमारी ने किस राज्‍य के हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला है

- मणिपुर


  • किस भाषा के प्रसिद्ध साहित्‍यकार चंद्रशेखर रथ का निधन हो गया है

-    ओडिया


  • -आनंद मैरिज अधिनियम का संबंध किस धर्म से है

-सिख


  • -किन्‍हें आईसीसी की पहली महिला स्‍वतंत्र निदेशक नियुक्‍त किया गया है
--इ्रदिरा नूई

  • -किसी INS में इंटीग्रेटेड ऑटोमेटिव एविएशन मिटोरियोलॉजिकल सिस्‍टम (IAAMS) का उदघाटन किया गया

-- गरूड
  • -’स्‍वच्‍छ भारत स्‍वच्‍छता पार्क’ का किस शहर में उदघाटन हुआ है
--दिल्‍ली
  • -खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स में कितने स्‍वर्ण्‍ पदकों के साथ्‍ हरियाणा शीर्ष पर रहा
-- 38
  • न्‍यू वर्ल्‍ड वेल्‍थ रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व स्‍तर पर भारत का सबसे अमीर शहर कॉन है

- मुबई (12वां स्‍थान)


  • न्‍यू वर्ल्‍ड वेल्‍थ रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व का सबसे अमीर शहर कौन है

- न्‍यूयॉर्क


  • चाीन एलपीजीए टूर के लिए क्‍वालीफार्ठ करने वाली पहली भारतीय गौल्‍फर कौन बनी

- शर्मिला निकोलेट


  • किस भारतीय तैराक ने कुक स्‍ट्रेट को तैरकार पारकर रिकॉर्ड बनाया

- रोहन मोरे


  • किस देश की चर्चित मानवाधिकार वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अस्‍मा जहांगीर का निधन हो गया

-पाकिस्‍तान


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *